राजनीति- असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा(Assam chief minister Himant biswas Sharma) ने अपनी कर्नाटक यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Congress leader Rahul Gandhi) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, कांग्रेस(Congress) एक ऐसी पार्टी है जो एक विचारधारा के साथ नहीं चलती। यह दोहरे चरित्र की कहानी है। यह कर्नाटक आती है और भारत जोड़ने की बड़ी-बड़ी बातें करती है। वहीं जब यह विदेश जाते हैं तो यह भारत तोड़ने की बातें करते हैं।
Advertisement
Full post