Home politics जेपी नड्डा ने देखी ‘द केरला स्टोरी’ कही बड़ी बात

जेपी नड्डा ने देखी ‘द केरला स्टोरी’ कही बड़ी बात

55
0

राजनीति- कर्नाटक प्रचार में जुटे  बीजेपी नेता जेपी नड्डा (J.P Nadda)  ने बीते दिन ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म देखी. जेपी नड्डा बोले फिल्म में आतंकवाद का अलग ही स्वरुप देखने को मिला है अगर आप फिल्म देखते हैं तो आप एक नए किस्म के आतंकवाद को समझ पाएंगे. फिल्म में वैश्विक कहानी को दर्शाया गया है इसका किसी धर्म विशेष से कोई सम्बन्ध नहीं हैं अधिक से अधिक लोगों को यह फिल्म देखनी चाहिए.

उन्होंने आगे कहा- ज्यादा से ज्यादा लोगों ने मेरा अनुरोध है फिल्म को देखें इससे आपको समझ आएंगा कि किस प्रकार के आतंकवाद से देश को कमजोर किया जा रहा है इससे आपकी आतंकवाद को लेकर समझ विकसित होगी. फिल्म को लेकर विपक्ष का रुख अलग है लेकिन यह फिल्म आप सभी को देखनी चाहिए.

वहीं केंद्रीय औऱ सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी फिल्म का सपोर्ट किया और कहा जो राजनीतिक दल इस फिल्म के विरोध में खड़े हैं वह इससे यह बता रहे हैं कि वह पीएफआई, आतंकवाद, आईएसआईएस का समर्थन करते हैं.

बता दें बीजेपी इस फिल्म का खुलकर समर्थन कर रही हैं फिल्म को बीजेपी शासित राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है हालाकि विपक्ष इसका विरोध कर रही है और जनता के बीच प्रोपोगैंडा फैलाने का एक माध्यम बता रही है.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।