राजनीति- कर्नाटक में कांग्रेस की बम्फर जीत के बाद विपक्ष लगातार बीजेपी पर हमलावर है. विपक्ष का दावा है कि कर्नाटक से बीजेपी के पतन काल का अध्य्याय आरम्भ हुआ है वहीं अब इस परिपेक्ष्य में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है. पवार ने कहा- कर्नाटक में जो हुआ वह अन्य राज्यों में भी हो सकता है. अब समान विचारधारा वाली पार्टियों को साथ मिलकर काम करना होगा.
उन्होंने आगे कहा- बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए समान विचारधारा वाले लोगों को एकसाथ आना चाहिए.यह परिवर्तन का संकेत हैं हम यदि कर्नाटक जैसा कमाल अन्य राज्यों में दिखा पाए तो यह बदलवा का बेहतर विकल्प होगा.कर्नाटक में कांग्रेस मजबूत थी कांग्रेस ने अपने बलबूते से बीजेपी को हराया.जनता ने कांग्रेस का समर्थन दिया लेकिन अन्य राज्यों में हमे एकजुट होकर खड़ा होना पड़ेगा यही बीजेपी को सत्ता से बाहर फेकने का बेहतरीन विकल्प है .
बता दें राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने रविवार को कहा कि कर्नाटक में भाजपा की पराजय से महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी (एमवीए) को बल मिला है और वह छोटी पार्टियों को साथ लेकर 2024 में सत्तारूढ़ दल को संयुक्त चुनौती देगी।