राजनीति- कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो चुका है और कई बड़े समाचार चैनलों ने एग्जिट पोल जारी कर दिया है. एग्जिट पोल के मुताबिक़ कर्नाटक में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है और बीजेपी के हाथ से सत्ता निकल रही है.लेकिन मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने एग्जिट पोल के अनुमान को अस्वीकार करते हुए कहा कर्नाटक में भाजपा पूर्ण बहुमत से वापसी कर रही है अब इन अनुमानों पर विश्वास नही किया जा सकता है 13 मई को चुनाव का नतीजा सामने आएगा और सभी को यह मालूम चल जाएगा कि किसकी सरकार बनेगी.
समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा- एग्जिट पोल अनुमान आधारित है यह सिर्फ एक आधार पर बात करते हैं कई बार यह गलत हो सकते हैं लेकिन मैंने अपने जमीनी सोर्स से पता लगाया है जनता भाजपा के समर्थन में हैं हम 100 फीसदी पूर्ण बहुमत के साथ वापसी करने जा रहे हैं। हालाकिं इस सन्दर्भ में नतीजे 13 मई को सभी के सामने होंगे .हम एग्जिट पोल पर पूर्ण रूप से विश्वास नहीं कर सकते हैं.
बता दें एग्जिट पोल के मुताबिक़ कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बन रही है .देखे एग्जिट पोल का आकड़ा –
- Exit Poll [object Promise]भाजपा[object Promise] कांग्रेस[object Promise] जेडीएस [object Promise]अन्य
- News 24 85-100 94-108 24-31 2-6
- Aaj Tak 62-80 122-140 20-25 0-3
- Republic 92 120 12 00
- Times Now 85 113 23 03
- ABP 83-95 100-112 21-32 2-6