img

देश- कर्नाटक में बीजेपी को हार का मुह देखना पड़ा वहीं निकाय चुनाव में बीजेपी ने बम्फर जीत दर्ज की. अब इस बीच राजनीतिक गलियारों में साल २०२४ में होने वाले लोकसभा चुनाव की चर्चा तेज हो गई है.जानकारों का दावा है कि विपक्ष की ओर से अब राहुल गांधी प्रत्यक्ष रूप से बीजेपी को टक्कर देंगे.वहीं बीजेपी ने जमीनी स्तर पर अपनी तैयारियां आरम्भ कर दी हैं .

राजनीतिक जानकारों का दावा है कि- बीजेपी इस बार शहरी इलाकों पर अधिक ध्यान केन्द्रित कर सकती है. भाजपा ने इस बार सभी 17 नगर निगमों, 199 में से 89 नगर पालिकाओं और 544 में से 191 नगर पंचायतों में अपना परचम लहराया है। जो बताता है कि भाजपा की सबका साथ-सबका विकास की परियोजना शहरों में खूब चम चमा रही है. भाजपा को कर्नाटक हार के बाद यह भली-भांति पता चल गया है कि यदि अपनी पैख सत्ता  में जमाए रखना है तो हमें जनता से प्रत्यक्ष रूप से जुड़कर राजनीति करनी होगी.

इसके साथ ही निकाय चुनाव में अपनी जीत के बाद भाजपा ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ गाँव -गाँव तक पहुँचाने की मुहीन अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से चलवाई है.भाजपा नेताओं का यह भी मानना है कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं ने जनता काफी खुश है जनता को विकास दिखाई दे रहा है.हम जब प्रत्यक्ष रूप से जनता से जुड़ेंगे तो जनता हमारा न सिर्फ समर्थन करेगी अपितु  हमारी सरकार पुनः बनायेगी.