NCP से बगावत के बाद अजित पवार ने कहा- ‘अगर एनसीपी शिवसेना के साथ जा सकती है तो बीजेपी के साथ क्यों नहीं, विकास के लिए शिंदे सरकार में शामिल हुए. विपक्ष में कोई एक ऐसा नहीं है जो देश के भविष्य के बारे में सोचकर देश के लिए काम कर रहा हो. आने वाले दिनों में कई और चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बीते 9 सालों में देश अच्छे से चलाया जा रहा है. मोदी जी को हराने के लिए विपक्षी दल साथ में आए हैं लेकिन वह मोदी जी को हराने में असमर्थ हैं.’
अजित के महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में शामिल होने पर समर्थकों में जश्न
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार के समर्थकों ने उनके महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में शामिल होने और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बारामती में पटाखे फोड़कर जश्न मनाया. बारामती के विधायक अजित पवार के समर्थक रविराज तावड़े ने कहा, “हम अजित दादा के साथ हैं. वह जो भी निर्णय लेंगे, हम उसे स्वीकार करेंगे.”
उन्होंने दावा किया कि बारामती के अधिकांश युवा और सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले लोग अजित पवार के साथ हैं. मालेगांव चीनी सहकारी मिल के निदेशक और राकांपा की पुणे जिले की युवा शाखा के पूर्व अध्यक्ष योगेश जगताप ने कहा, “अजित पवार का मतलब विकास की राजनीति है. उन्होंने बारामती का विकास करते हुए पार्टी के आम कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाया है.”
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।