Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजित पवार बीते कई दिनों से अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। लोगों का दावा है जल्द ही वह भाजपा परिवार का हिस्सा होंगे। वहीं अब उन्होंने मोदी की तारीफ़ में कुछ यूँ समा बांध दिया कि सभी की नजरें अब उनपर ही टिकी हुई हैं। उन्होंने कहा साल 2014 जब भाजपा को चुनाव में जीत हासिल हुई तो इसका एक मात्र कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे। 2014 और 2019 में बीजेपी की जीत का सम्पूर्ण श्रेय मोदी जी को जाता है।
एक अखबार को दिए सक्षात्कार में अजीत पवार बोले जो काम अटल बिहारी वाजपेई, लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से नहीं हो पाया उसे मोदी ने कर दिखाया यह मोदी का करिश्मा है 1984 के बाद 2014 में केंद्र में यूपीए का ध्वज लहराया और केंद्र में मोदी ने बागडोर संभाली।
उन्होंने आगे कहा हम इस बात को नहीं नकार सकते की मोदी के दम पर बीजेपी ने स्वयं को स्थापित किया है। मोदी बीजेपी के लिए संजीवनी बूंटी से हैं। प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी उपर्युक्त हैं उनके बाद का विकल्प अभी सोचने की आवश्यकता नहीं है। हाँ कई बार राजनीतिक जीवन में उतार चढ़ाव आता है कई बड़े फैसले लेने पड़ते हैं। जिसके लिए हम बाध्य हैं हम स्वयं को उन्हें मानने से नहीं रोक सकते।
साल 2004 के चुनाव में एनसीपी को 71 सीटें मिलीं और कांग्रेस को 69 सीटें मिली थी सभी को यह मामलू था कि मुख्यमंत्री का पद हमारे पास आएगा। लेकिन दिल्ली ने पता नहीं क्या राजनीति हुई और हमें पता चला कि हमारे पास उपमुख्यमंत्री का पद होगा। सभी लोगों ने मिलकर आरआर पाटिल को उपमुख्यमंत्री चुना गया। हम हमेशा उपमुख्यमंत्री की होड़ में रहे और मुख्यमंत्री कांग्रेस का रहा।
वहीं जब मीडिया कर्मियों ने अजीत पवार से पूछा कि क्या आप मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं तो अजीत पवार कहते हैं हाँ मैं महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाना चाहूंगा यह कोई अनुचित नहीं है। अजीत पवार के इस बयान से राजननीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।