Home politics तृणमूल पर बयान को लेकर महुआ मोइत्रा ने राहुल गांधी पर साधा...

तृणमूल पर बयान को लेकर महुआ मोइत्रा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

55
0

कांग्रेस नेता राहुल गांधी(CONGRESS LEADER RAHUL GANDHI) ने तृणमूल कांग्रेस(TMC)को भाजपा(BJP) की बी टीम कहा था। अब पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा(Trinamool Congress MP Mahua Moitra) ने गुरुवार को इसके लिए राहुल गांधी(RAHUL GANDHI) पर निशाना साधा। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, देश की राजनीति में राष्ट्रीय दलों(NATIONAL PARTY) का एकाधिकार समाप्त हो गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर तृणमूल को दो-दलीय प्रणाली पर भरोसा करने के लिए मजबूर किया गया तो भारत में लोकतंत्र(DEMOCRACY) समाप्त हो जाएगा।

उन्होंने कहा, तृणमूल9TMC) ने पिछले 34 सालों से माकपा से लड़ाई लड़ी है और हमने लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल(WEST BANGAL)जीता है। मोइत्रा ने राज्य की सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी और उसके पूर्व सहयोगी भाजपा के बीच हाल के वाकयुद्ध पर भी निशाना साधा। आज कॉनराड संगमा, अमित शाह(AMIT SAHA) के बारे में कुछ नकारात्मक कह सकते हैं, और केंद्रीय मंत्री(CENTRAL MINISTER) इस पर प्रतिक्रिया दे सकते हैं। लेकिन एक बार चुनाव खत्म हो जाने के बाद, वे फिर से मिल जाएंगे, उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया एनपीपी(NPP) और बीजेपी(BJP) के जाल में फंसना नहीं है। राज्य में एनपीपी-बीजेपी गठबंधन(NPP-BJP) के बावजूद, मेघालय ने पिछले पांच वर्षों में विकास नहीं देखा है। मोइत्रा के मुताबिक उनकी पार्टी मेघालय के लोगों को एक अच्छा विकल्प मुहैया कराएगी।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।