Home politics Mallikarjun Kharge On Inflation:महंगाई की आग में झुलस रही जनता की थाली,...

Mallikarjun Kharge On Inflation:महंगाई की आग में झुलस रही जनता की थाली, प्रोपेगेंडा और झूठ परोस रहे मंत्री

57
0

Mallikarjun Kharge On Inflation: टमाटर के बढ़ते दामों के बीच केंद्र सरकार एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर है. महंगाई के मुद्दे को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी एक ट्वीट में महंगाई की मार का जिक्र करते हुए सरकार पर निशाना साधा. खरगे ने कहा कि पिछले 9 सालों से जनता सिर्फ महंगाई की आग में झुलस रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि महंगाई को लेकर मोदी सरकार के मंत्री रोज बहाने बनाते हैं. 

महंगाई को लेकर खरगे ने किया ट्वीट-

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्विटर पर लिखा, “बहुत हुई महंगाई की मार” ये नारा दिया गया था… झूठ की बिसात बिछाकर जनता से “अच्छे दिन आने वाले हैं” का केवल छल किया गया. परिणाम ये है कि पिछले 9 सालों से जनता की थाली, केवल महंगाई की आग में झुलस रही है. खान-पान की जरूरत की चीजों के दामों में कोई कमी नहीं आई है और जनता की कमाई पर भाजपाई लूट हावी है. महंगाई को लेकर मोदी जी के मंत्रीगण नित नए बहाने बनाते हैं और जनता की ख़ाली होती थाली में झूठ और प्रोपेगेंडा परोसते जाते हैं.

महंगाई की प्रायोजक मोदी सरकार- खरगे
खरगे ने अपने ट्वीट में आगे कहा, कुछ Eco-System के पहरेदार तो ये भी गिनवाते हैं कि महंगाई हमारे लिए कैसे अच्छी है, मोदी जी ने किया होगा तो कुछ सोच समझकर ही किया होगा. ऐसे Goebbels प्रेरित व्याख्यान से जनता को बरगलाते हैं! पर अब जनता जागरूक हो रही है. जनता जान चुकी है कि जानलेवा महंगाई की असली प्रायोजक केवल मोदी सरकार ही है!

पिछले कुछ दिनों से लगभग हर सब्जी में इस्तेमाल होने वाले टमाटर के दाम 100 रुपये से ज्यादा हो चुके हैं. कई शहरों में टमाटर 120 रुपये किलो तक बिक रहा है. जिससे आम जनता पर महंगाई की मार पड़ रही है. टमाटर के अलावा कई और चीजों के दाम बढ़ने से भी लोगों का बजट बिगड़ गया है. विपक्ष मोदी सरकार से इसे लेकर सवाल पूछ रहा है. 

 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।