राजनीति- साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव(Loksabha election) की तैयारी शुरू हो गई है। सत्ताधारी दल बीजेपी(BJP) और विपक्ष जनता को लुभाने की कोशिश में लग गए हैं। एनडीए(NDA) पुनः सत्ता काबिज के लिए जनता के बीच अपने विकास और मोदी (PM Narendra Modi)की नीतियों के बलबूते मैदान में खड़ा है।
वहीं विपक्ष अलग-अलग दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी में लग गया है। कांग्रेस(Congress) लगातार इस कोशिश में लगी है कि वह विपक्ष को एक साथ लाकर खड़ा कर दे और केंद्र (Central government)से बीजेपी(BJP) को उखाड़ फेंके। लेकिन इस सबके बीच ममता बनर्जी (Mamta Banerjee)की रणनीति अलग रुख में दिखाई दे रही है। ममता बनर्जी की नीतियों से स्पष्ट है कि वह विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री(pm modi) पद का चेहरा बनना चाहती हैं और कांग्रेस(Congress) व बीजेपी(BJP) से अलग एक मजबूत गठबंधन तैयार कर चुनावी मैदान में उतरना चाहती हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यदि बात करें तो मानता बनर्जी(Mamta Banerjee) कांग्रेस(Congress) के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव(loksabha election) में ताल नहीं ठोंकेगी। वह बीजेपी(BJP) और कांग्रेस(Congress) दोनों से रूष्ट हैं। ममता बनर्जी(Mamta Banerjee) की नीति है कि वह गैर कांग्रेसी और गैर बीजेपी नेताओं को एकजुट कर लें और प्रधानमंत्री(prime minister) पद की दावेदारी पेश कर लोकसभा चुनाव(loksabha election) में ताल ठोके।
क्या कहते हैं जानकार-
राजनीति के जानकारों का कहना है कि विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन होगा यह निर्धारित नहीं हुआ है। अभी तक इस पद के लिए राहुल गांधी(Rahul Gandhi), नीतीश कुमार(Nitish Kumar), अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)समेत कई नाम सामने आ चुके हैं। लेकिन अब जब ममता बनर्जी का नाम प्रधानमंत्री(PM) पद के लिए सामने आया है तो यह बात भी साफ है कि ममता कांग्रेस(Congress) के साथ मैदान में नहीं हैं।
ममता बनर्जी(Mamta Banerjee) अपना अलग गठबंधन तैयार करने की रणनीति बना रही है। वहीं अगर विपक्ष किसी तरह ममता बनर्जी(Mamta Banerjee) को मना लेता है और उनको प्रधानमंत्री(prime minister) पद का दावेदार बनाता है। तो विपक्ष की ओर से ममता बनर्जी(Mamta Banerjee) मजबूत चेहरा हो सकती हैं। क्योंकि इंदिरा गांधी के बाद पहली बार ऐसा होगा जब एक महिला प्रधानमंत्री पद की दावेदार होगी और बंगाल की राजनीति में जिसका अहम योगदान होगा।
अगर बात ममता बनर्जी की करें तो यह राजनीति में काफी निपुण हैं। बंगाल की जनता को ममता बनर्जी पर विश्वास है। ममता बनर्जी अपने साधारण स्वभाव के लिए भारत मे जानी जाती हैं। यह राजनीति बेहद सादगी के साथ करती है और ममता बनर्जी जनता से प्रत्यक्ष जुड़कर रहती हैं। ममता का यह स्वभाव बीजेपी के लिए समस्या बन सकता है और विपक्ष की एक कड़ी को मजबूत कर सकता है।