देश – कर्नाटक चुनाव नजदीक आ गया है.सत्तापक्ष लगातार इस प्रयास में जुटी है कि वह क्या करें की जनता पुनः उनको कर्नाटक की बागडोर सौंप दे. पार्टी के बड़े – बड़े नेता चुनावी प्रचार प्रसार में जुट गए है. बीजेपी लगातार कांग्रेस को उसके घोषणा पत्र को लेकर घेर रही है.वहीं अब कर्नाटक में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का अनोखा रूप देखने को मिला है.
बीते दिन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर कन्नड़ जिले के अंकोला गए और वहां पद्म पुरस्कार से सम्मानित तुलसी गौड़ा और सुकरी बोम्मागौड़ा से मुलाक़ात की उनके सामने सर झुकाया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. मोदी के इस नए रूप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहीं हैं और लोग उनकी काफी सराहना कर रहें हैं .
जानकारी के लिए बता दें कर्नाटक में इस समय बजरंग बली की राजनीति उफान पर है कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में दावा किया है कि यदि वह सत्ता में आते हैं तो कर्नाटक में बजरंग दल बैंन किया जाएगा. हालाकि बीजेपी लगातार कांग्रेस को उनके इस दावे पर घेर रही है बीजेपी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस स्वार्थ की राजनीति कर रही है कांग्रेस ने बजरंग बली का अपमान किया है जनता कांग्रेस को इसके लिए कभी माफ़ नहीं करेगी