बीते दिन जनसंख्या नियंत्रण पर बयाना देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा की गरिमा को लाँघ दिया। उन्होंने सेक्स के प्रोसेस पर सदन में खूब ज्ञान दिया। उनके बयान की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई। वही अब उन्होंने अपने बयाना पर खेद प्रकट करते हुए माफी मांग ली है। उन्होंने कहा मैंने महिला शिक्षा की बात कही थी। हमारी सरकार ने महिला हित हेतु खूब काम किया है।
क्या बोले नीतीश कुमार:
नीतीश कुमार ने कहा- बीते दिन सदन में मैंने जो बयाना दिया उसके लिए मैं खेद प्रकट करता हूँ। मैंने सिर्फ महिला शिक्षा की बात की। मेरा उद्देश्य किसी को आहात करना नहीं था। हमारी सरकार ने महिलाओं के लिए खूब काम किया है। अभी तक लोग मेरे काम से सहमत थे लेकिन आज उसकी आलोचना कर रहे हैं। शायद ऊपर से आदेश आया होगा आप लोग इसलिए ऐसा कर रहे हैं। लेकिन मैं महिलाओं के हित हेतु काम करूंगा। जो लोग मेरी आलोचना करते हैं उनका मैं अभिवादन करता हूँ। अपने शब्दों के लिए माफी मांगता हूँ और सदन में जो बयाना दिया उसे वापस लेता हूँ।
उन्होंने आगे कहा- हमने इंटर तक लड़कियों की शिक्षा के लिए काम किया। हम उनके उत्थान की बात कर रहे थे। अगर सदन में मेरे मुख से लड़का-लड़की के सोने की बात कही तो उसके लिए मैं माफी मांगता हूँ। मेरा उद्देश्य किसी को आहात करना नहीं था।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।