राजनीति- बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार लगातार विपक्ष को एकजुट करने की कवायद में जुटे हुए हैं. वहीं बीते दिन इस कड़ी में उन्होंने ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से मुलाक़ात की. लोग कयास लगा रहे हैं यह मुलाकत महा गठबंधन के परिपेक्ष्य में थी. लेकिन नवीन पटनायक ने इस बात को नकार दिया.
नवीन पटनायक ने कहा, हमारी दोस्ती बहुत पुरानी है हम किसी राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से नहीं मिले थे. हमने कई बार साथ काम किया है आज की हमारी मुलाक़ात महा गठबंधन के परिपेक्ष्य में नहीं थी. हालाकि उन्होंने इस बात से पर्दा नहीं उठाया है कि उनके और नीतीश के बीच किस बात पर चर्चा हुई है.
बता दें नीतीश कुमार विपक्ष के कई बड़े नेताओं से मुलाक़ात कर चुके हैं. बीते दिन नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव की राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड्गे, अखिलेश यादव और ममता बनर्जी के साथ मुलाकात की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियाँ बटोरीं थीं.