img

राजनीति– बीते दिन सोशल मीडिया पर राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की एक तस्वीर खूब ट्रेड की। राजनीतिक के जानकारों ने इसे विपक्ष एकता की सुगबुगाहट करार दिया। कई विश्लेषक का कहना है कि बिहार में विपक्ष बड़ा खेल खेलेगा।

तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा- विपक्ष एकता के लिए उठाया गया बड़ा कदम। साथ खड़े हैं साथ साथ लड़ेंगे भारत के लिए। राहुल के बयान से हलचल मच गई। 
लोगों ने विपक्ष एकता पर सवाल उठाए। कई लोग नीतिश के उस बयान को भी याद कर रहे हैं जिसमे उन्होंने कहा था कि अगर आप बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकना है तो आपको जल्द निर्णय लेना होगा। हम कांग्रेस के जवाब का इंतजार कर रहे हैं।

क्या है विपक्ष एकता पर राहुल का मत-

राहुल ने कल की मीटिंग के परिपेक्ष्य में साफ किया है कि यह पहला कदम है एकजुटता की ओर। हम साथ आएंगे। अन्य दलों को एकजुट करने के सवाल पर राहुल ने कहा – यह एक विजन है। हम एक विचारधारा को साथ लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। जो भी दल हमारे साथ आएगा हम सभी को अपने साथ लेकर आगे बढ़ेंगे।
उन्होंने आगे कहा- देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। हम देश के लिए एक साथ खड़े हैं। आज सरकारी संस्थाओं पर आक्रमण हो रहा है। हम इन सबके लिए संघर्ष करेंगे। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, सभी साथ आए दलों के साथ चुनाव लड़ेंगे।