Home politics कांग्रेस को मंजूर नीतीश का एकजुटता मंत्र

कांग्रेस को मंजूर नीतीश का एकजुटता मंत्र

27
0

देश – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  विपक्ष को एकजुट करने की कवायद में जुटे हुए हैं। बीते दिन जब नीतीश कुमार ने विपक्ष के बड़े नेताओं से मुलाकात की तो सियासी गलियारों में हलचल मच गई और बीजेपी ने दावा किया कि नीतीश का प्रयास बेकार जाएगा क्योंकि प्रत्येक दल के नेताओं में पद को लेकर विवाद हो सकता है। हालाकि नीतीश ने अपना प्रयास नहीं छोड़ा और अब कांग्रेस की ओर से यह संकेत मिल रहे हैं कि वह गठबंधन हेतु तैयार है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक- अगले महीने पटना में विपक्षी दलों की बैठक होगी इस बैठक में कांग्रेस शामिल होगी। अधीर रंजन ने इस बात की पुष्टि की है। अधीर रंजन कहते हैं- यदि विपक्ष एकजुट हुआ तो केंद्र से मोदी का जाना निश्चित है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्ष एकता की जिम्मेदारी नीतीश कुमार को दी है वह प्रयास कर रहे हैं इसी कड़ी में पटना में अगले महीने विपक्षी दलों की बैठक होनी है। वह जिसे चाहें उस बैठक में बुला सकते हैं कांग्रेस को इससे कोई समस्या नहीं है। 

बताया जा रहा है कि  12 जून  को पटना में विपक्षी दलों की बैठक होगी बैठक में कौन -कौन शामिल होगा इस बात का खुलासा समय आने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया जाएगा। अंदुरुनी सूत्रों का दावा है बैठक में ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, केजरीवाल, राहुल गाँधी समेत कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।