देश – बीते दिन जब नई संसद भवन का उद्धघाटन हुआ तो बीजेपी खेमे में हर्ष और उल्लास का माहौल देखने को मिला। वहीं विपक्ष ने अपने-अपने तरीके से इसकी आलोचना की। अब एआईआईएम प्रमुख असुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा- मोदी, अमित शाह, आरएसएस सभी जानते हैं कि हमारी पार्टी को वह कमजोर नहीं कर सकते। अमित शाह जब तेलंगाना आए तो उन्होंने हमारी पार्टी का जिक्र किया।
उन्होंने आगे कहा- अमित शाह जानते हैं जब तक तेलंगाना में हम मजबूत हैं वह यहां अपनी विजय का ध्वज नहीं लहरा सकते। तेलंगाना में उन्होंने गाय के नाम पर दंगा करवाने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहे। लेकिन यहां उनके यह पैतरे काम नहीं आएंगे।
आज भारत की नई संसद भवन का उद्घाटन हुआ। मैंने उसकी एक तस्वीर देखी प्रधानमंत्री जी उसमे लेटे हुए हैं एक वीडियो देखा जिसमें मंत्रो की आवाज आ रही थी। जब आप संसद परिसर में पुजारी ले जा सकते हैं तो वहां पादरी और मौलाना को भी जगह दी जा सकती है यही तो भारत की सुंदरता है। भारत का कोई धर्म नहीं है भारत सभी धर्म को मानने वाला देश है भारत उसका भी सम्मान करता है जो किसी धर्म को नहीं मानता है। कल संसद का उद्धघाटन नहीं हुआ है एक राजा का राज्याभिषेक हुआ है।