राजनीति: महगाई की मार से पूरा देश ताहिमाम कर रहा है। टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। वही विपक्ष देश में बढ़ी महगाई के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर लालच में लीन होने का आरोप लगाया है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा – मोदी सरकार की लूट से महँगाई और बेरोज़गारी दोनों लगातार बढ़ रही है। पर भाजपा सत्ता के लालच में लीन है।
▫️सब्ज़ियों के दाम आसमान छू रहे हैं।
▫️देश में बेरोज़गारी दर 8.45% हो गया है।गाँवों में बेरोज़गारी दर 8.73% है।
▫️गाँवों में मनरेगा डिमांड चरम पर, पर काम नहीं। ग्रामीण वेतन दर घटा है।
नरेंद्र मोदी जी – देश की जनता जानती है कि चुनाव के पहले आप किसी “अच्छे दिन”, “अमृत काल” जैसे नारों पर काम कर रहे हैं ताकि विज्ञापनों की लीपापोती से आपकी नाकामी छिप जाएँ। पर इस बार ऐसा नहीं होगा, जनता जागरूक हो चुकी है और आपके ये खोखले नारों का जवाब भाजपा के ख़िलाफ़ वोट देकर करेगी। माफ़ तो क्या… जनता भाजपा को सत्ता से साफ़ कर देगी।
मोदी सरकार की लूट से महँगाई और बेरोज़गारी दोनों लगातार बढ़ रही है। पर भाजपा सत्ता के लालच में लीन है।
▫️सब्ज़ियों के दाम आसमान छू रहे हैं।
▫️देश में बेरोज़गारी दर 8.45% हो गया है।गाँवों में बेरोज़गारी दर 8.73% है।
▫️गाँवों में मनरेगा डिमांड चरम पर, पर काम नहीं। ग्रामीण वेतन… pic.twitter.com/G0qRE0ZRI5
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 5, 2023
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।