देश: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने समाचार चैनल एबीपी में एक साक्षात्कार के दौरान कहा भारत सनातनियों का देश है। भारत में ही मैं हिन्दुओं की बात करूँगा। क्या हिन्दुओं की बात हेतु मैं पकिस्तान जाऊंगा। यह बात उन्होंने कांग्रेस द्वारा हिन्दुओं का ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाने पर कही।
उन्होंने आगे प्रियंका गांधी के उस बयान को इंगित किया जिसमे उन्होंने राहुल गांधी से सीखने की बात कही थी – सरमा बोले राहुल से सीखने के लिए हमको अमेठी से चुनाव हारना होगा। क्या अब मोदी जी वाराणसी से चुनाव हार जाएं। मुझे लगता है मुझे राहुल गांधी से कुछ सीखने की आवश्यकता नहीं है और न ही उनको कुछ सिखाने की क्योंकि इसका समय नहीं है।
उन्होने आगे कहा – प्रियंका गांधी को किताब लिखनी चाहिए। उसमे बताना चाहिए किस तरह देश में एमरजेंसी लगाई गई किस तरह नेताओं पर अत्याचार हुए ,अगर हम गलियों की लिस्ट बनाना शुरू कर दें तो हम कर्नाटका में एक-दो किताबें लिख देंगे।