Home politics Rahul Gandhi 2 Years Jail Sentence: चार साल पुराना है मामला, सरनेम...

Rahul Gandhi 2 Years Jail Sentence: चार साल पुराना है मामला, सरनेम पर दिया था बयान

33
0

डेस्क। Rahul Gandhi 2 Years Jail Sentence: 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को सूरत की कोर्ट ने दोषी करार दिया है। कोर्ट ने 2 साल की सजा भी सुनाई है।
 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक की एक रैली में राहुल गांधी ने एक बयान दिया था कि सभी चोरों का ( Rahul Gandhi Modi Surname Speech) सरनेम मोदी क्यों होता है? इसे लेकर बीजेपी विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का दावा पेश किया था। सजा का ऐलान होने के बाद राहुल गांधी को जमानत पर रिहा भी कर दिया गया है। फिलहाल कोर्ट ने 30 दिन के लिए सजा पर रोक लगाई है।
तो वहीं सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी इस मामले को लेकर ऊपरी अदालत में चुनौती देने वाले हैं।

आखिर क्या है पूरा मामला?

 

 

कर्नाटक में राहुल गांधी ने चुनावी रैली के दौरान कहा था कि नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेन्द्र मोदी का सरनेम कॉमन है? सभी चोरों का सरनेम मोदी ही क्यों होता है? इस मामले में राहुल गांधी की तीन बार कोर्ट में पेशी हो चुकी थी और कोर्ट में इस मामले को लेकर कर्नाटक के कोलार के तत्कालीन निर्वाचन अधिकारी और भाषण को रिकॉर्ड करने वाले निर्वाचन आयोग के वीडियो रिकॉर्डर के बायन भी दर्ज किए गए थे।
सूरत कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान राहुल गांधी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार कर दिया था। राहुल गांधी ने कोर्ट से कहा कि चुनावी रैली में क्या कहा वह उन्हें याद नहीं है और राहुल गांधी को आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत दोषी ठहराया गया है।
साथ ही उन्हें इस मामले में अपील के लिए 30 दिन का समय दिया गया है। इस दौरान उन्हें जमानत पर रिहा किया गया है और इस मामले में दोषी को दो साल की कैद या जुर्माना या एक साथ दोनों की सजा का प्रावधान होता है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।