देश: बीते दिन सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जोरदार भाषण के साथ शुरुआत की। राहुल के भाषण के जवाब में अमित शाह ने कई बातें कहीं। वही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और राहुल के भाषण की सोशल मीडिया पर जमकर तुलना हो रही है। लोग दावा कर रहे हैं कि राहुल गांधी ने सदन में फ्लाईंग किस दिन, उनका यह व्यवहार गरिमा विहीन है। सदन में ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि क्या यह किस पर चर्चा करना आवश्यक है, क्या सदन में इसके अलावा किसी अन्य मुद्दे पर बात नहीं हुई क्या बीजेपी राहुल के सवालों का जवाब नहीं दे पा रही है या बीजेपी फ़्लाइंग किस के बलबूते लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है।
क्या था मामला –
कल ९ अगस्त को सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी का भाषण शुरू होता है। भाषण में राहुल गांधी बीजेपी पर तीखी प्रतिक्रिया की, मणिपुर से लेकर कई मुद्दों को इंगित करते हुए केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की। लेकिन राहुल के जाते ही जब भाषण के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी खड़ी होती हैं तो चर्चा का विषय बदल जाता है। स्मृति ईरानी कहती हैं, अभी मुझसे पहले जिन्होंने भाषण दिया उन्होंने सदन की गरिमाओं का अपमान किया है। यह अनुचित व्यवहार है उन्होंने सदन में फ़्लाइंग किस उछाला।ऐसी हरकत सिर्फ Misogynist आदमी कर सकता है। यह उनके परिवार का आचरण है यह उस परिवार के संस्कार है।
स्मृति ईरानी ने जैसे ही फ़्लाइंग किस का सदन में मुद्दा उठाया सारी चर्चा राहुल गांधी पर अटक गई। फ़्लाइंग किस का वजन इतना बढ़ गया की मणिपुर हिंसा में महिलाओं के साथ हुई अभद्रता से लेकर प्रत्येक मुद्दा उसके सामने शून्य हो गया। सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना होने लगी।
मीडिया की मानें तो यह मामला एक मुद्दा नहीं सहजता का था। राहुल गांधीन ने जब अपना भाषण खत्म किया और सदन से जाने लगे तो उनके हाथ से कुछ दस्तावेज गिर गए। जब वह उनको उठाने लगे तो बीजेपी के कई नेता उनपर हंसने लगे। राहुल ने इसका जवाब देते हुए यह शांति से किया। लेकिन बीजेपी के लोग अन्य मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रहे हैं।
राहुल ने भाषण में किन मुद्दों को उठाया –
राहुल गांधी ने सदन में जोर दार भाषण दिया था। गरीब 30 मिनट तक कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार बीजेपी पर बरसते रहे। राहुल गांधी ने अपने भाषण में मणिपुर को केंद्र में रखा। उनके भाषण में मुख्य रूप से मणिपुर हिंसा, हिंसा से प्रभावित महिलाएं और पीएम मोदी की मणिपुर पर चुप्पी मुख्य मुद्दे के रूप में रहे। राहुल ने भाषण के दौरान सवाल किया कि मणिपुर पीएम क्यों नहीं गए वही मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए व्यवहार को भारत माता की हत्या से जोड़ दिया।
फ़्लाइंग किस पर चर्चा कितनी जरुरी –
सदन में कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई लेकिन चर्चा का विषय राहुल गांधी द्वारा सदन में उछाली गई प्लाइंग किस को आवश्यक बताया गया। स्मृति ईरानी ने मुद्दे को हवा दी और इसे अनुचित बताते हुए महिलाओं का अपमान बताया। जबकि बीजेपी सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह जिनके ऊपर यौन शोषण के मामले दर्ज हैं वह सदन में उन महिलाओं के बीच बैठे हुए थे।
अब एक सवाल यह भी उठता है जो बीजेपी ब्रज भूषण शरण सिंह से एक सवाल नहीं पूछ पाती वह राहुल की फ़्लाइंग किस पर इतना बवाल क्यों मचाये हुए है। जानकारों का मानना है बीजेपी राहुल की बेहतर होती छवि से परेशान है। बीजेपी को यह अनुभूति होने लगी है कि राहुल गाँधी महिलाओं के बीच अपने एक उम्दा छवि बनाने में सफल हुए हैं। बीजेपी से यह बर्दाश्त नहीं हो रहा है। बीजेपी फ़्लाइंग किस की चर्चा को हवा देकर राहुल की छवि ही धूमिल नहीं करना चाहती अपितु कहीं न कहीं मुख्य मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है।
क्या कहते हैं सोशल मीडिया यूजर्स –
अजीत भारती कहते हैं – कहा जा रहा है कि राहुल गांधी ने अपने भाषण के उपरान्त, स्मृति ईरानी की तरफ़ ‘फ्लाइंग किस’ का इशारा किया। यदि यह सत्य है, तो यह नीचता कोई नई बात नहीं। यह तो उस से अपेक्षित है। किसी दिन यह नशेड़ी संसद में ‘हैंड जॉब’ और ‘ब्लो जॉब’ के भी इशारे करेगा।
दुर्भाग्य यह है कि इस बात को पूरा वामपंथी और बड़ी बिंदी नारीवादी गिरोह ‘मुहब्बत की दुकान’ कह कर उचित ठहराएगा। भाजपा की महिला सांसदों ने लोकसभाध्यक्ष से इसकी शिकायत करने की बात की है। मैंने तब ही कहा था कि बड़ी बिन्दी गैंग यह कहेगी कि राहुल गाँधी मोहब्बत की दुकान हैं, भाजपा वाले नफरती हैं, उन्हें प्यार की भाषा समझ में नहीं आती।
प्रियंका चतुर्वेदी ने राहुल गाँधी के छिनरपन को ‘प्रेम का इशारा’ कह कर बचाव किया है।
मैंने तब ही कहा था कि बड़ी बिन्दी गैंग यह कहेगी कि राहुल गाँधी मोहब्बत की दुकान हैं, भाजपा वाले नफरती हैं, उन्हें प्यार की भाषा समझ में नहीं आती।
प्रियंका चतुर्वेदी ने राहुल गाँधी के छिनरपन को ‘प्रेम का इशारा’ कह कर बचाव किया है। https://t.co/nlE6S8ssbY
— Ajeet Bharti (@ajeetbharti) August 9, 2023
सुप्रिया श्रीनेत –
स्मृति ईरानी अपनी नौटंकी बंद करो
शर्म करो, 78 दिन तक जब तक वो भयावह वीडियो नहीं आया – मुँह से एक शब्द नहीं फूटा आपका यह नक़ली आक्रोश और पाखंड बेशर्मी का एक नया मानक है। किसी के पास इस नाटक के लिये वक़्त नहीं है। स्मृति ईरानी एक औरत के नाम पर भी धब्बा हैं, मंत्री होने के नाम पर तो धब्बा हैं ही…”
स्मृति ईरानी अपनी नौटंकी बंद करो
शर्म करो, 78 दिन तक जब तक वो भयावह वीडियो नहीं आया – मुँह से एक शब्द नहीं फूटा
आपका यह नक़ली आक्रोश और पाखंड बेशर्मी का एक नया मानक है
किसी के पास इस नाटक के लिये वक़्त नहीं है
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) August 9, 2023
संदीप सिंह –
राहुल गांधी के भाषण के जवाब में गृह मंत्री अमित शाह को 2 घंटे से ज्यादा का भाषण देना पड़ा, स्मृति ईरानी को और ज्यादा चिल्लाना पड़ा, ज्योतिरादित्य सिंधिया को शांत रहना पड़ा, फ्लाइंग किस के नाम पर मणिपुर को छुपाया गया, भाजपा वालों में रावण का अहंकार दिखा अंत में राहुल की जीत हुई।
राहुल गांधी के भाषण के जवाब में गृह मंत्री अमित शाह को 2 घंटे से ज्यादा का भाषण देना पड़ा, स्मृति ईरानी को और ज्यादा चिल्लाना पड़ा, ज्योतिरादित्य सिंधिया को शांत रहना पड़ा, फ्लाइंग किस के नाम पर मणिपुर को छुपाया गया, भाजपा वालों में रावण का अहंकार दिखा अंत में राहुल की जीत हुई। pic.twitter.com/NaaMYxRk2T
— Sandeep Singh (@ActivistSandeep) August 9, 2023
पुनीत कुमार सिंह –
स्मृति ईरानी मणिपुर से ध्यान हटाने के लिए बहुत ही अश्लील तमाशा कर रही हैं। आजतक पर मौसमी सिंह/ऐश्वर्या पालीवाल/पॉलोमी साहा की ज्वाइंट बाइलाइन रिपोर्ट में कहा गया है, “भाषण खत्म होने के बाद जब राहुल गांधी सदन से बाहर निकल रहे थे तो उनके कुछ कागज जमीन पर गिर गए. इन कागजों को उठाने के लिए राहुल नीचे झुके तो बीजेपी के सांसद हंसने लगे. इस पर राहुल ने ट्रेजरी बेंच की तरफ फ्लाइंग किस दिया और मुस्कुराते हुए निकल गए.”
स्मृति ईरानी कहीं सीन में नहीं हैं, बिना मतलब नाक फड़फड़ा रही हैं। मणिपुर में महिलाओं को नंगा करके घुमाया गया, उनकी नाक नहीं फड़फड़ाई।
महिला पहलवानों की दुर्गति की गई, उनकी चीख नहीं निकली। बिलकिस के अपराधी छोड़ दिए गए, उन्हें झोंटा नोचव्वल वाला गुस्सा नहीं आया। हाथरस और उन्नाव में क्या क्या हुआ, उन्हें गुस्सा नहीं आया। उन्हें गुस्सा है खुद की अश्लील कल्पना पर कि राहुल गांधी ने उन्हें फ्लाइंग किस किया।यह बेहद शर्मनाक है।
स्मृति ईरानी मणिपुर से ध्यान हटाने के लिए बहुत ही अश्लील तमाशा कर रही हैं।
आजतक पर मौसमी सिंह/ऐश्वर्या पालीवाल/पॉलोमी साहा की ज्वाइंट बाइलाइन रिपोर्ट में कहा गया है, “भाषण खत्म होने के बाद जब राहुल गांधी सदन से बाहर निकल रहे थे तो उनके कुछ कागज जमीन पर गिर गए. इन कागजों को उठाने…
— Puneet Kumar Singh (@puneetsinghlive) August 9, 2023