Home politics Rahul Gandhi Jail Sentence: क्या पूरे आठ साल राहुल होंगे राजनीति से...

Rahul Gandhi Jail Sentence: क्या पूरे आठ साल राहुल होंगे राजनीति से दरकिनार

28
0

डेस्क। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी को चार साल पुराने एक बयान पर गुजरात की सूरत सेशन कोर्ट ने दोषी करार देते हुए दो साल की सजा का फैसला लिया है। कोर्ट ने राहुल गांधी को जमानत तो दे दी है, पर दो साल की सजा होने की वजह से उनकी लोकसभा सदस्यता पर संकट भी गहरा गया है।
राहुल गांधी को ऊपरी अदालत से राहत नहीं मिलती है तो उन्हें अपनी सदस्यता भी गवांनी पड़ सकती है?
जनप्रतिनिधि कानून के मुताबिक अगर सांसदों और विधायकों को किसी भी मामले में 2 साल से ज्यादा की सजा हुई है तो ऐसे में उनकी सदस्यता (संसद और विधानसभा से) रद्द हो जाएगी और इतना ही नहीं सजा की अवधि पूरी करने के बाद छह वर्ष तक चुनाव लड़ने के लिए वो अयोग्य भी होते हैं।
 

ये बयान बना है मुसीबत

राहुल गांधी ने साल 2019 में एक बयान कर्नाटक में भी दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘सभी चोरों का सरनेम मोदी ही क्यों होता है?’ राहुल के इसी बयान को लेकर बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था और सूरत के सेशन कोर्ट ने गुरुवार को राहुल गांधी को दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई है। राहुल को कोर्ट से तुरंत 30 दिन की जमानत भी मिल गई थी।
सूरत के सेशन कोर्ट के फैसले की कापी को अगर प्रशासन लोकसभा सचिवालय को भेज देता है तो इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष उसे स्वीकार करते ही और राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म हो जाएगी। राहुल गांधी को दो साल की सजा हुई है, जिसके बाद छह साल तक वह चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। इस तरह से राहुल गांधी अब कुल आठ साल तक कोई भी चुनाव नहीं लड़ सकेंगे।

राहुल के पास ये है विकल्प?

राहुल गांधी को अपनी सदस्यता को बचाए रखने के सारे रास्ते बंद नहीं हुए हैं वो अपनी राहत के लिए हाईकोर्ट में इसे चुनौती भी दे सकते हैं, जहां अगर सूरत सेशन कोर्ट के फैसले पर स्टे लग जाता है तो सदस्यता बच जाएगी। हाईकोर्ट अगर स्टे नहीं देता है तो फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना होगा और ऐसे में सुप्रीम कोर्ट से अगर स्टे मिल जाता है तो भी उनकी सदस्यता बच सकती है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।