img

Rajasthan Politics: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गईं हैं। जनता को लुभाने के लिए ताना – बाना बुना जाने लगा है। बीते दिन राजस्थान के अजमेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भव्य रैली हुई, रैली में मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों से जनता को परिचित करवाया और विकास के लिए भाजपा के पक्ष में रहने की अपील की। मोदी के राजस्थान से जाते ही अशोक गहलोत ने बड़ा दांव खेलते हुए घोषणा की है कि अब राजस्थान में उनकी सरकार 100 यूनिट बिजली मुफ्त देगी। जनता को अब 100 यूनिट बिजली के बाद का ही बिल देना होगा। यानी अब राजस्थान के  लोगों को 100 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। बताया जा रहा है राजस्थान  सरकार की यह घोषणा होने वाले विधानसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में हुई है। गहलोत सरकार किसी भी कीमत पर राजस्थान की सत्ता अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहती है। 

अशोक गहलोत ने कहा- जनता से हमने महंगाई के परिपेक्ष्य में प्रतिपुष्टीकरण लिया था। उसमे यह पता चला की लोग बिजली बिल के बोझ से परेशान हैं। राज्य में जो लोग 200 यूनिट बिजली का उपयोग कर रहे हैं उनको महंगाई से राहत देने हेतु यह निर्णय लिया गया है। लोगों को अब 100 यूनिट बिजली का बिल नहीं देना होगा। यह फैसला आम जनता के हित हेतु लिया गया है कांग्रेस लगातार जनता को राहत देने के लिए कार्य कर रही है। वहीं 100 यूनिट बिजली का उपयोग करने वाले लोगों को बिजली का बिन नहीं देना होगा। 

राजस्थान कांग्रेस की इस घोषणा के बाद भाजपा खेमे में हलचल मच गई है। जानकारों का कहना है सरकार की यह घोषणा जनता की रूचि कांग्रेस की ओर बढ़ा सकती है इससे कांग्रेस का पक्ष जनता के बीच मजबूत होगा और यदि बीजेपी अब जनता को लुभाना चाहती है तो उसे कांग्रेस से उम्दा नीतियों के साथ जनता के बीच जाना होगा।