मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री(Madhyapradesh Former chief minister kamalnath) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ(kamalnath) ने शनिवार को कहा कि आज के युवाओं की स्थिति 50 साल पहले की तुलना में कहीं अधिक चुनौतीपूर्ण है। छत्तीसगढ़(chattisgarh) के रायपुर(Raipur) में चल रहे 85वें कांग्रेस महाधिवेशन में आर्थिक प्रस्ताव पेश करते हुए कमलनाथ(kamalnath) ने कहा, आज के युवाओं की अपेक्षाएं और जरूरतें पांच दशक पहले की तुलना में कहीं अधिक हैं। आज की स्थिति बहुत अधिक चुनौतीपूर्ण है क्योंकि देश बेरोजगारी से जूझ रहा है, जो अपने उच्चतम स्तर पर है।
मैं आर्थिक प्रस्ताव के समर्थन में खड़ा हूं। आर्थिक प्रस्ताव में विभिन्न मुद्दों का उल्लेख किया गया है, लेकिन प्रमुख विषय हैं – बेरोजगारी, और देश की संस्कृति और संविधान के लिए खतरा। कमलनाथ ने 1972 में कोलकाता में पहली बार कांग्रेस के महाधिवेशन(congress mahadhiveshan) में हिस्सा लेने की बात कहते हुए कहा, ‘तब से पचास साल बीत चुके हैं और अब चीजें पहले जैसी नहीं हैं। भारत को ले जाने वाले युवाओं का भविष्य अगर खतरे में है, हम किस तरह के विकास की बात कर रहे हैं?
यह दावा करते हुए कि देश में विदेशी निवेश लाना अब एक बड़ी चुनौती बन गया है, दिग्गज कांग्रेसी नेता ने कहा, आज बड़ी संख्या में शिक्षित युवा बेरोजगार हैं। नौकरी के अवसर मंदिरों या मस्जिदों में जाने से नहीं, बल्कि निवेश से पैदा होंगे। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह(kamalnath and digvijay singh) के नेतृत्व में मध्य प्रदेश कांग्रेस का 99 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने रायपुर में कांग्रेस अधिवेशन में भाग लिया।