उत्तरप्रदेश:- उत्तरप्रदेश में धार्मिक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सपा नेता स्वामी प्रसाद पर बीजेपी हमलावर है। वहीं अब बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने सपा नेता पर कटाक्ष करते हुए कहा- यह समाजवादी पार्टी में आखिरी कील ठोकने आए हैं। आगामी समय मे समाजवादी पार्टी का नाम और निशान नहीं बचेगा। यह उन्होंने आगरा में आयोजित एक निजी कार्यक्रम के दौरान कही है।
उन्होंने आगे कहा, अखिलेश यादव से मैं प्रेम करता हूँ। वह पढ़े लिखे बालक हैं। वह राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। लेकिन कुछ लोग उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर देंगे। अब यह निर्णय अखिलेश यादव को लेना है कि वह राम चरित मानस के परिपेक्ष्य में कितना राजनीतिक नुकसान उठाएंगे। मैं उन्हें सलाह नहीं दूंगा। लेकिन मुलायम सिंह यादव ने कहा था साक्षी जी महाराज की बात को नजरअंदाज मत करना।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।