देश- सत्ताधारी दल और विपक्ष दोनों ही लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुट गए हैं। विपक्ष लगातार केंद्र से बीजेपी(BJP) की सरकार उखाड़ कर फेकने की कोशिश कर रही है। वहीं बीजेपी(BJP) अपने विकास के बलबूते सत्ता में वापसी की तैयारी में है।
वहीं बीजेपी(BJP) की ओर से लोकसभा चुनाव(Loksabha election) का मंथन शुरू हो गया है। बीजेपी नेता(BJP leader) एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(union minister Amit Saha) ने केरल से चुनावी बिगुल फूंक दिया और कांग्रेस(Congress) व सीपीआई(CPI) पर बरसते हुए कहा, विश्व मे कम्युनिस्ट को नाकारा गया है। कांग्रेस(Congress) की लोकप्रियता खत्म हो गई है। माकपा और कांग्रेस(Congress) केरल में एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी हैं लेकिन यह पूर्वोत्तर राज्य में मिलकर काम करने को तैयार हैं।
यह इनकी ओछी विचारधारा है। यह सिर्फ अपना अस्तित्व बचाने का प्रयास कर रहे हैं।इनका असली चेहरा अब सभी के सामने है। कांग्रेस और कम्युनिस्ट ने केरल में लम्बे समय तक राज किया है। आज कांग्रेस को कोई नहीं पसन्द करता। उनकी छवि देश मे धुमिल हुई है। केरल की जनता से अनुरोध है कि वह विकास को चुने। साल 2024 के चुनाव में मोदी का साथ दें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) के नेतृत्व में सिर्फ केरल का नहीं अपितु पूरे देश का विकास होगा।