img

राजनीति- कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Congress leader Rahul Gandhi) की लोकसभा(loksabha) की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस(Congress) नेताओं ने हल्ला बोल दिया है। पूरे देश में संकल्प सत्याग्रह(sankalp satyagraha) किया जा रहा है। बीजेपी सरकार(BJP government) कटघरे में है। कटाक्षों की बारिश हो रही है। कांग्रेस(Congress) का आरोप है कि राहुल गांधी(Rahul Gandhi) और उनके परिवार को बदनाम करने के लिए यह सब किया जा रहा है।

वहीं कांग्रेस के वार पर पलटवार करते हुए बीजेपी (BJP)ने कहा, कांग्रेस नेताओं(Congress leader) का अहंकार बड़ा है। यह पिछड़ों को जातिसूचक गाली देते हैं लेकिन माफी नहीं मांगते हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा(JP nadda) कहते हैं कांग्रेस अहंकार में डूबी हुई है। इनके लिए अहंकार समझदारी से बडा है।
कांग्रेस सत्याग्रह कर रही है। यह पिछड़ों को जाति सूचक गाली देते हैं। कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से माफी मांगने को बोला। लेकिन हठ देखो उन्होंने माफी नहीं मांगी। उनकी संसद सदस्यता रद्द हो गई। रस्सी जल गई लेकिन बल नहीं गया।
बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी(sudhanshu) कहते हैं – राहुल गांधी और कांग्रेस नेता कानून को नहीं मानते। यह लोग कोर्ट और संविधान के फैसले के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं।
 
योगी आदित्यनाथ(Yogi adityanath)- उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के संकल्प सत्याग्रह पर सवाल उठाते हुए कहा, जो असत्य की राह पर चल रहा है जो सत्याग्रह कैसे कर सकता है। जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं वो सत्याग्रह कैसे कर सकते हैं।