देश– चुनाव आयोग(Election commission) ने कर्नाटक चुनाव की घोषणा कर दी है। कर्नाटक में एक ही चरण में मतदान होगा। कर्नाटक की जनता 10 मई को अपने मताधिकार का उपयोग करेगी और 13 मई को चुनाव के नीतेजे जारी होंगे। कर्नाटक में वर्तमान समय मे बीजेपी सत्ता में है। बीजेपी लगातार सत्ता में वापसी के लिए जनता को लुभाने के प्रयास में लगी है। लेकिन सर्वे ने बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है। सर्वे के मुताबिक इस बार बीजेपी के हाथ से कर्नाटक निकल रहा है।
एबीपी न्यूज के एक सर्वे के मुताबिक कर्नाटक की जनता का मूड बदल गया है। 24759 लोगों पर हुए सर्वे में बीजेपी सत्ता से बाहर जाती दिखाई दे रही है। कर्नाटक की 227 सीटों पर जनता बीजेपी से दूरी बना रही है। क्योंकि जनता का रुझान कांग्रेस की ओर दिखाई दे रहा है। 227 सीटों में से कांग्रेस को लगभग 117+ सींटें मिलती दिखाई दे रही हैं।
अगर सर्वे का अनुमान देखें तो कांग्रेस कर्नाटक में अकेले दम पर बहुमत सिद्ध करने में सक्षम है। कांग्रेस को 40 फीसदी वोट मिलते नजर आ रहे हैं। वहीं बीजेपी 60 से 80 सींटो पर सिमटती नजर आ रही है। वहीं जीडीएस को महज 30 सींटें मिल सकती हैं।
बता दें अगर बीजेपी के हाथ से कर्नाटक जाता है तो दक्षिण में यह बीजेपी की बड़ी हार होगी। क्योंकि यह इकलौता राज्य है जहां बीजेपी ने दक्षिण में अपना खाता खोला है।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।