Home politics लोकसभा चुनाव में यूपी-बिहार उड़ाएंगे गर्दा, यूपीए को मिलेगा जबरदस्त फायदा

लोकसभा चुनाव में यूपी-बिहार उड़ाएंगे गर्दा, यूपीए को मिलेगा जबरदस्त फायदा

43
0

Loksabha election 2024:- साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने को है। चुनाव में अभी पूरा एक वर्ष बचा हुआ है। सत्ताधारी दल भाजपा पुनः सत्ता में वापसी के लिए अपना तानाबाना बुनने में लग गई है। वहीं विपक्ष 2024 के चुनाव में भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए व्याकुल है।

एक तरफ एनडीए है तो एक तरफ यूपीए। एनडीए को विश्वास है कि जनता के समर्थन से 2024 में पुनः पूर्ण बहुमत से वह सत्ता में आएंगे। वहीं यूपीए को विश्वास है कि जनता एनडीए की नीतियों से परिचित हैं और इसबार केंद्र में परिवर्तन होगा। लेकिन इस परिवर्तन में अगर कोई राज्य सबसे अमुख भूमिका निभाएगा तो वह होगा यूपी और बिहार।

जानें लोकसभा चुनाव में यूपी-बिहार क्यों हैं महत्वपूर्ण:-

केंद्र में किसका राज्याभिषेक होगा यह यूपी बिहार से तय होता है। क्योंकि यूपी में 80 संसदीय सीटे हैं। वहीं बिहार में 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव होता है। लेकिन एनडीए के लिए चिंताजनक यह है कि इन दोनों राज्यों में यूपीए की बढ़त दिख रही है। सर्वे के मुताबिक साल 2024 के चुनाव में यूपीए की 25 गुना अधिक बढ़त हो सकती है।
सर्वे के मुताबिक- बिहार में यूपीए को 47 फीसदी समर्थन मिल रहा है। सबसे ज्यादा लाभ नीतीश कुमार को होता दिख रहा है। महागठबंधन की ओर लोगों का झुकाव अधिक है। दावा भले यह किया जा रहा है कि 2024 में भाजपा वापसी करेगी। लेकिन यूपीए को कमजोर समझना आसान नहीं है। क्योंकि यूपीए काफी मजबूती के साथ उभर रहा है और हो सकता है कि साल 2024 में बीजेपी को यूपीए के सम्मुख घुटने टेकने पड़ जाएं।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।