Home politics महू कांड पर विधानसभा में हंगामा

महू कांड पर विधानसभा में हंगामा

65
0

मध्य प्रदेश विधानसभा में इंदौर के महू में हुई युवती की संदिग्ध मौत और उसके बाद पुलिस फायरिंग में युवक की मौत के मामले पर कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया। साथ ही सरकार पर आदिवासियों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। विधानसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।

बजट सत्र के 10 वें दिन कार्यवाही शुरू होते ही महू कांड गूॅजा और कांग्रेस विधायकों ने आदिवासी युवती की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों पर प्रकरण दर्ज करने को लेकर जमकर हंगामा किया। इसके चलते विधानसभा की कार्यवाही भी स्थगित करना पड़ी।

कांग्रेस की वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ तो सदन में रोने लगीं और उन्होंने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश सरकार आदिवासियों और महिलाओं के साथ अन्याय कर रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि, जिस लड़की की हत्या हुई या फिर सुसाइड किया पीड़ित परिवार के खिलाफ ही 307 का मामला दर्ज कर लिया गया है। युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मृतक के परिजन कोई बयान न दे पाए, इसलिए उनके ऊपर दबाव बनाने की कोशिश की गई है। फरियादी पर ही पुलिस ने एफआईआरदर्ज की है। इस तरह से भाजपा ने इंसाफ किया है। सीबीआई जांच की मांग को लेकर कमलनाथ ने कहा, कोई भी जांच हो नतीजा निकल कर आना चाहिए।

संसदीय कार्य मंत्री और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि, मेरी और नेता प्रतिपक्ष के चर्चा हुई थी। इसमें सदन को आगे चलाने की बात हुई थी। आज शुक्रवार का दिन अशासकीय संकल्प का दिन रहता है, बाकी विषयों पर आगे के दिनों में भी चर्चा हो जाएगी

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।