देश- कांग्रेस(Congress) के तीन दिवसीय 85वें पूर्ण अधिवेशन के समापन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे(Congress president mallikarjun khadge) ने केंद्र की मोदी सरकार(Central government) पर जोरदार हमला किया और उनकी सरकारी को तानाशाही सरकार बताया। उन्होंने कहा, लोकतंत्र (democracy)को बचाना होगा, हमें लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकजुट होकर सरकार की तानाशाही से लड़ना होगा।
उन्होंने आगे कहा, केंद्र सरकार(Central government) लोकतांत्रिक नहीं है। यह जनता के हित हेतु काम नहीं करती है। यह सरकार अपनी तानाशाही चलाती है। हम सदन में महिलाओं, पिछड़ों और देश के मुद्दों को उठाने के लिए स्वतंत्र नहीं हैं। मेरा और राहुल गांधी का भाषण हटा दिया गया। हमने कोई अपमानजनक भाषा का उपयोग नहीं किया। हमने सवाल किया, हमने अडानी को लेकर सदन में पूछा
हमने पूछा- 2004 से पहले अडाणी(Adani group) की संपत्ति तीन हजार करोड़ रुपये थी जो 2014 में 50 हजार करोड़ रुपये हो गई. वर्ष 2021 से 2023 तक यह 13 गुना बढ़ी। आप हमें बताओ यह कौन सा जादू है। आपने उन्हें जो सिखाया वह आप हमें भी बताएं।
उन्होंने आगे कहा, एक व्यक्ति जिसने पूरे देश को गिरवीं रख दिया है। आपका दोस्त कौन है- जिसके विमान से आप गुजरात गए हैं। आपने कहा हम भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। आपने भले ही नीचले स्तर पर भ्रष्टाचार रोका हो।लेकिन भ्रष्टाचार नहीं रुका।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।