देश– चुनाव आयोग पर विपक्ष हमलावर है। वहीं अब शरद पवार ने चुनाव आयोग को घेरते हुए कहा- उन्हें क्या लगता है सत्ता सदैव भाजपा के हाथों में रहेगी। आज स्थिति बेहद दयनीय है। देश की संस्थाएं वही फैसला दे रही हैं जो सत्ताधारी दल चाहते हैं। देश के संग़ठन आज मोदी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं। उन्हें लगता है मोदी हमेशा रहेंगे।
बता दें शरद पवार ने यह बात चुनाव आयोग के उस फैसले की आलोचना करते हुए कही है जिसमे उन्होंने शिवसेना का चुनाव चिन्ह एकनाथ शिंदे गुट को दे दिया है। शरद पवार ने यह उदाहरण देते हुए कहा- देखो किस प्रकार संस्था एक संगठन का दुरुपयोग कर रही है। हमने चुनाव आयोग के इस तरह के फैसले को कभी नहीं देखा।
उन्होंने आगे कहा, बालासाहेब ने अंतिम दिनों में कहा था कि शिवसेना की जिम्मेदारी उद्धव ठाकरे को मिलेगी। लेकिन किसी ने शिकायत की तो चुनाव आयोग ने अपना फैसला सुना दिया। किसी अन्य को पार्टी और पार्टी का चुनाव निशान आवंटित कर दिया। यह राजनीतिक दलों पर बड़ा हमला है।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।