img

देश – कांग्रेस लीडर राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में दो साल की सजा सुनाई गई। वहीं आज उनकी लोकसभा से सदस्यता ख़त्म कर दी गई। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर बरसते हुए कहा, राहुल गांधी का मामला क्या है।  वह पहले से ही नेशनल हेराल्ड केस में भ्रष्टाचार मामले में जमानत पर हैं। 

उन्होंने आगे कहा, वह सदन में सच्चाई से दूर  भागते हैं उनके पास आरोपों के समर्थन में कोई ठोस दस्तावेज़ नहीं होता है। ठाकुर ने कहा, “उन्होंने 2019 में कहा था कि ‘सारे चोर मोदी हैं’.  उन्होंने इसे बार-बार कहा. उनके ख़िलाफ़ सुशील मोदी की ओर से दाख़िल एक मामला पटना हाईकोर्ट में लंबित है, जिसमें वो ज़मानत पर हैं.”

ठाकुर के अनुसार, “एक अन्य मामला सूरत की एक अदालत में पूर्णेश मोदी ने दाख़िल किया, जिसमें उन्हें सज़ा दी गई. अदालत के फैसले में साफ़ कहा गया कि वो इस तरह के आरोप लगाने के आदी हैं.”