देश- बीते दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर जमकर हमला बोला और राहुल गांधी को इंगित करते हुए कहा- जिन्होंने पीएम को गाली दी उनका हाल बुरा हुआ।
उनकी संसद सदस्यता गई। अब वह बौखलाहट में हैं केंद्र पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं। उनके साथ जो हुआ वह नियमों के तहत हुआ है। अब तक 17 सांसदों की सदस्यता जा चुकी है।
उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस नेता कह रहे हैं लोकतंत्र खतरे में है लेकिन क्या आपको वास्तविकता पता है। सत्य यह है कि उनका परिवार खतरे में है।
उन्होंने संसद का काफी समय बर्बाद किया। जनता उन्हें इसका जवाब देगी। राहुल और सोनिया ने जब-जब पीएम को गाली दीं। तब जनता ने उनको जवाब दिया और कमल की भव्य जीत हुई।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।