राजनीति– कल लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर कटाक्ष किया।उन्होंने यूपीए सरकार के दौरान हुए घोटाले के विषय मे जिक्र करते हुए यह तक कहा कि कांग्रेस ने हर आपदा को अवसर में बदला और हर चीज का उपयोग अपने हित हेतु किया।
लेकिन इस सबके बीच एक बात चर्चा का विषय बन गई। कांग्रेस पर बरसते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर जी का धन्यवाद व्यक्त किया। उनके यह बोलते ही संसद में हंगामा शुरू हो गया। बीजेपी के सांसद कहने लगे कि कांग्रेस का विभाजन हो गया है।
वहीं शशि थरूर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। वह बोले उन्होंने अच्छा भाषण दिया है। लेकिन उन्होंने विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं दिया। उनका यूपीए सरकार के दौरान हुए आतंकी हमलों के लिए कांग्रेस पर बरसना उचित नहीं है। क्योंकि यह हमले भारत पर हुए थे।