शुक्र और चंद्रमा मुख्य रूप से आकर्षण के लिए जिम्मेदार होते है। चंद्रमा के द्वारा स्वभाव का आकर्षण मिलता है अर्थात चंद्रमा शुभ होने पर व्यक्ति अपने व्यवहार से लोगो को प्रभावित करने की क्षमता रखता है एवं शुक्र शुभ स्थिति मे होने पर प्रेम और सौंदर्य का आकर्षण प्राप्त होता है।
कुंडली मे बुध शुभ हो तो वाणी और अभिव्यक्ति का आकर्षण होता है एवं बृहस्पति ज्ञान का आकर्षण प्रदान करते है। इसके अतिरिक्त सामान्यतः बाकी ग्रह आकर्षण नही देते है। शनि प्रायः आकर्षक नही बनाता है किंतु कुछ परिस्थितियों में सफलता जरूर देता है।
आकर्षण की कमी को दूर करने के उपाय –
1. सूर्य को नित्य प्रातः जल अर्पित करें।
2. नित्य स्नान करें एवं हल्की सुगंध का प्रयोग करें।
3. आहार सात्विक रखें।
4. हल्के रंगों का प्रयोग करें।
5. अपने इष्ट की नित्य पूजा करते रहें।
एस्ट्रोलॉजर सुमित तिवारी
एम. ए. ज्योतिष