img

[object Promise]

भारत वर्ष में श्रावण मास शुक्ल पक्ष की सप्तमी के दिन तुलसीदास की जयंती मनाई जाती है। इस वर्ष 27 जुलाई 2020 को तुलसीदास जी की जयंती है। गोस्वामी तुलसीदास ने सगुण भक्ति की रामभक्ति धारा को ऐसा प्रवाहित किया कि वह धारा आज भी प्रवाहित हो रही है और आगे भी प्रवाहित होती रहेगी।

गोस्वामी तुलसीदास ने रामभक्ति के द्वारा न केवल अपना ही जीवन कृतार्थ किया वरन्‌ सम्पूर्ण मानव जाति को श्रीराम के आदर्शों से बांधने का प्रयास भी किया। तुलसीदास जी ने अपनी रचनाओं के द्वारा समाज में आ रही अनेक कुरीतियों को दूर करने का प्रयास भी किया।

गोस्वामी जी ने संस्कृत भाषा वाले ग्रंथों की रचना सरल भाषा मे की जिससे आगे आने वाली पीढ़ी इसे आसानी से समझकर भक्ति मार्ग को अपना सकें। आज घर घर मे तुलसीदास जी के द्वारा लिखें हुए ग्रंथ सुने एवं गाये जाते है और व्यक्ति अपना और समाज का मंगल करता है।

आज भी भारत के कोने-कोने में रामलीलाओं का मंचन होता है। उनकी जयंती के उपलक्ष्य में हम सब उनको प्रणाम करें क्योंकि इस कलिकाल मे उन्होंने हमको भक्ति का सरल साधन प्रदान किया।

एस्ट्रोलॉजर सुमित तिवारी
एम. ए. ज्योतिष