[object Promise]
ज्योतिष मे किसी व्यक्ति के सोचने का तरीका पंचम, नवम एवं लग्न भाव से मुख्य रूप से देखा जाता है। अलग अलग ग्रहों के स्वामित्व से निर्णय लेने का तरीका भी अलग होता है जैसे सूर्य प्रभावित व्यक्ति तुरन्त निर्णय लेगा, चंद्रमा भावनाओं से, मंगल जोश में आकर निर्णय लेगा, बुध वाला व्यक्ति संशय से, बृहस्पति और शुक्र सोच विचारकर, शनि वाला प्रायः सही निर्णय लेते है एवं राहू केतु प्रायः सही निर्णय नही लेते है। हस्तरेखा मे अंगूठे के द्वारा निर्णय लेने की क्षमता देखी जाती है।
उपाय –
1 -सूर्य ऊर्जा का स्रोत है इसलिए नित्य जल अर्पित करें।
2- भगवान शिव या भगवान विष्णु की नित्य उपासना करें।
3- बहुत गाढ़े रंगों का प्रयोग कम किया करें।
एस्ट्रोलॉजर सुमित तिवारी
एम. ए. ज्योतिष