img

हस्तरेखा शास्त्र : जानें, कैसा है जातक का स्वभाव उंगलियों की बनावट से ?

हिन्दू धर्म में हस्तरेखा शास्त्र को बड़ा महत्व दिया गया है। ज्योतिष के अनुसार हस्तरेखा शास्त्र का हमारे जीवन में बड़ा योगदान है। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जितना महत्व हमारे हाथों की रेखाओं का है। उतना ही महत्व हाथ की सभी उंगलियों के लम्बाई का है। उंगलियों की बनावट बताती है कि मनुष्य का स्वभाव क्या है।

(1) छोटी और पतली उंगली वाले व्यक्तियों का स्वभाव

ज्योतिष के अनुसार मनुष्य के शरीर के अंगों के जरिए से उसकी प्रकृति अथवा स्वभाव के बारे में पता चलता है। इसी प्रकार ज्योतिष शास्त्र में भी हमारे हाथ की उंगलियों की बनावट के बारे में बताया गया है कि जातक के स्वभाव के बारे में बताती हैं। जिस जातक की हाथ की उंगलियों की स्थिति पूर्ण रूप से व्यस्थित होती है। ऐसे जातक जीवन में बहुत सफल होते हैं। लंबी एवं पतली उंगलियों वाले व्यक्ति भावुक होते हैं। जबकि मोटी उंगलियों वाले जातक मेहनती होते हैं।

(2) नुकीली उंगली वाले लोगों का स्वभाव

नुकीली उंगली वाले जातक अपनी प्रेरणाशक्ति के कारण ही स्वयं को निर्देश देते हैं। ऐसे व्यक्ति भावक होते है उनकी कल्पनाशक्ति उड़ान ऐसी होती है कि वे कल्पनाशीलता और आदर्शवाद की अनोखी दुनिया में पहुंच जाते है। ऐसे व्यक्ति आमतौर पर कवि या कलाकार होते है। ऐसे लोग पूजा-पाठ आदि से अधिक लगाव रखते हैं। इसके अलावा ये स्वभाव से बेहद कोमल होते हैं।

(3) गांठदार उंगली वाले जातकों का स्वभाव

जिन जातकों की उंगलियां सीधी होती हैं। ऐसे व्यक्ति ईमानदार, मेहनती एवं न्यायसंगत होते हैं। इसके अलावा जीवन में अच्छी तरक्की करते हैं। जिन जातकों की उंगलियां गांठदार होती हैं वे बहुत व्यावहारिक एवं अच्छे नियोजक होते हैं। वे किसी को भी सीधी बात कहते हैं। लंबी उंगलियों वाले व्यक्ति शिक्षा में रुचि रखते हैं।