img

आध्यात्मिक- यदि हम वास्तु शास्त्र के मुताबिक अपने घर को व्यवस्थित करते हैं। तो हमारे घर मे सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और हम कष्टों से मुक्ति पाते हैं। 
क्योंकि घर को वास्तु के मुताबिक व्यवस्थित करने से घर मे देवी देवताओं का निवास होता है और घर से सभी दुख रोग दोष खत्म हो जाते हैं।
वहीं वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में जूता चप्पल रखने के कुछ विशेष नियम हैं। कहते हैं कि यदि आप चप्पल जूतों को घर के पूजा स्थल के आस पास रखते हैं। 
तो घर मे नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है और घर मे आर्थिक और पारिवारिक समस्या बढ़ जाती हैं।
वही यदि आप चप्पल जूतों को खाने पीने की जगह पर रखते हैं। तो माता अन्नपूर्णा आपसे रुष्ठ हो जाती हैं और घर मे कभी भी बरक्कत नहीं होती है। 
इसके अलावा जूते चप्पल को कभी भी घर की तिजोरी के पास नहीं रखना चाहिए। क्योंकि इससे घर मे धन हानि होती है और पारिवारिक कलह का सामना करना पड़ता है।