आध्यत्मिक:- हिंदूओ का प्रमुख पर्व बसंत पंचमी 26 जनवरी को मनाया जा रहा है। इससे कई लोग सरस्वती पूजा के नाम से भी जानते हैं। धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति विधि विधान से इस दिन माता सरस्वती की पूजा अर्चना करता है। तो उसके सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं और माता के आशीर्वाद से घर मे सुख समृद्धि का वास होता है।
वहीं कई लोगों के दिमाग मे यह सवाल रहता है कि आखिर हम माता सरस्वती की पूजा किस विशेष विधि के साथ करें कि हमारे सारे कष्ट नष्ट हो जाएं। तो आइए जानते हैं माता की पूजा की विधि…
आध्यात्मिक ज्ञान के मुताबिक यदि आप बसंत पंचमी की पूजा करने जा रहे हैं। तो आपको सबसे पहले माता रानी कीपूजा थाल तैयार करनी चाहिए। पूजा की थाली में सबसे पहले पीला वस्त्र, पीला भोग और पीलेअक्षत और पुष्प रखें और माता रानी की पूजा आरम्भ करें।
पूजा करते वक्त माता की चौकी सजाएं चौकी पर पीला वस्त्र डालें। फिर सरस्वती माता की तस्वीर रखकर। पूजा शुरू करें। मंत्रों का जाप करें और दीप धूप से माता की पूजा कर आराधना करें।।