Basant Panchami 2023:- भारत में माघ माह के शुक्ल पक्ष में प्रतिवर्ष बसंत पंचमी का पावन परब4मनाया जाता है। हिन्दू धर्म मे इस पर्व का बहुत महत्व है। इसे सरस्वती पूजा भी कहा जाता है। कहते हैं इस दिन माता सरस्वती की पूजा की जाती है और उनके आशीर्वाद से घर में सुख समृद्धि का निवास होता है।
वहीं इस साल बसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजा 26 जनवरी को पड़ रही है। धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक यदि आप बसंत पंचमी के दिन पीले वस्त्र पहन कर। पूजा की थाली सजाकर माता रानी की आराधना करते हैं और आरती के साथ उनका आवाहन करते हैं। तो आपके सभी दुख दूर हो जाते हैं और आपके ज्ञान में वृद्धि होती है।
बसंत पंचमी का त्यौहार इसलिए भी आवश्यक है। क्योंकि इस दिन माता सरस्वती का जन्म धरती पर हुआ था। वहीं जो लोग इस देवी सरस्वती के मूल मंत्र ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः का जाप हल्दी की माला से करने से बुद्धि तेज होती है और उनके ज्ञान के आगे सभी लोग नतमस्तक होते हैं।