img

 

डेस्क। कर्नाटक के शिवमोगा शहर में वीर सावरकर के पोस्टर को लेकर दो गुटों में तनावपूर्ण हालात पैदा होने के बावजूद  भारतीय जनता पार्टी के शिवमोगा विधायक केएस ईश्वरप्पा ने मुस्लिम समुदाय के वरिष्ठ लोगों को चेतावनी रूपी भाषण दिया है।

उन्होंने यह कहा कि दुकान बंद करके जाते समय एक आदमी को इन लोगों ने चाकू मार दी हमारे सभी शिवमोगा के लोगों में इस घटना को लेकर काफी गुस्सा है। वहीं सुबह 3.30 बजे जिसने वो चाकू मारा है, उसे पुलिस ने दाएं पैर में गोली मारी है और वह इस समय अस्पताल में है।

भाजपा विधायक ने यह भी कहा कि मैं मुसलमान लोगों से जो वरिष्ठ लोग हैं उनसे यह अपील करता हूं कि आपका युवा राष्ट्रदोही काम कर रहा है, उसके ऊपर आपको बोलना चाहिए। आगे उन्होंने चेताया कि यह हिंदू समाज है पुलिस विभाग है, उनको क्या सिखाना है, हम सिखा देंगे। हिंदू समाज उठ गया तो राष्ट्रदोही गतिविधियां नहीं बच पाएंगी। 

इसी कड़ी में नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा है कि सभी लोग शांति से रहे, हिंदू-मुसलमान सब शांति से रहें, हम वह पालन तो कर रहे हैं लेकिन कौन गुंडागर्दी कर रहा है उसके उपर क्या करना है उसपर पुलिस कड़ी कार्रवाई जरूर करेगी।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सोमवार को दो गुटों के बीच हुई झड़प देखने को मिली थी। यह झड़प शिवमोगा में विनायक दामोदर सावरकर और टीपू सुल्तान के पोस्टर को लेकर हुई जो बाद में हिंसा का रूप लेती दिखी। जिसके बाद से हालात काफी तनावपूर्ण हैं। 

अधिकारियों ने शिवमोगा में कर्फ्यू भी लगा दिया है। शिवमोगा के डीसी आर सेल्वमणि ने शहर के स्कूलों को भी बंद करने का आदेश दे दिया था। यहां 18 अगस्त तक कर्फ्यू लगाया गया है वहीं वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं।