img

कई लोग आज के समय में पैरों-हाथों में काला धागा बांधते है। कई लोग इसको फ़ैशन भी मानते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि काले धागे का ज्योतिष शास्त्र में विशेष महत्व रहा है। कई बार इसको पहनना आपके लिए हानिकारक भी हो सकता है। कई लोग इसको अपने पैरों या हाथों के अलावा अपने गले और कमर में भी पहनते हैं।ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है कि काला धागा बुरी नजर और जादू-टोने से बचने के लिए पहना जाता है।

बता दें कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काला रंग व्यक्ति की सभी बुरी शक्तियों से रक्षा करता है। अक्सर हम अपने घरों में सुनते हैं कि कोई नहीं देख सकता इसलिए हमने काला धागा पहना है। ऐसी मान्यता है कि काला धागा आंख का ध्यान भटकाता है और इसके बुरे प्रभावों से भी बचाता है।

क्या आप जानते हैं कि सभी को काला धागा नहीं पहनना चाहिए। काला धागा भी कुछ लोगों के लिए अपशकुन लेकर आता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार निम्नलिखित दो राशियों के लोगों को कभी भी गलती से काला धागा नहीं पहनना चाहिए, यह उनके लिए बहुत ही अबशगुन लेकर आता है। 

मेष और वृषभ

ज्योतिष शास्त्र के मताबिक, मेष और वृष राशि वालों को भूलकर भी काला धागा नहीं पहनना चाहिए। क्योंकि मंगल मेष राशि का स्वामी है और मंगल को काला रंग बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है। वहीं वृष राशि का स्वामी भी मंगल ही है। इसलिए इस राशि के लोगों को काला धागा नहीं धारण करना चाहिए। 

इस राशि वाले क्या करें

अगर इस राशि के जातक काला धागा पहनते हैं तो उनके जीवन में कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं। जीवन में काफी उथल-पुथल भी हो सकती है। ऐसा करने से लोगों के जीवन में बेचैनी, दुख, गरीबी और असफलता भी आ सकती है। इन दो राशियों के लोगो को काले रंग की जगह लाल रंग का धागा पहनना चाहिए यह उसके लिए सब कुछ मंगलमय कर देगा।