Diwali Ganesh Laxmi Ki Puja: दिवाली के त्यौहार की शुरुआत धनतेरस के दिन से ही हो जाती है वहीं इस दिन लोग बाजारों से लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा भी खरीदकर घर लाते हैं। इस प्रतिमा को घर पर स्थापित करके लोग विधि विधान से पूजा भी करते हैं।
विद्वानों की मानें तो इस दिन लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा खरीदते समय कुछ बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए, नहीं तो मां लक्ष्मी की पूजा का फल नहीं मिलता और आप पूरे साल परेशान भी रहेंगे।
गणेश जी की मूर्ति खरीदते समय किन बातों का रखें ख्याल
यदि आप आज भगवान गणेश की प्रतिमा खरीद रहे हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि गणेश जी की सूंड बाई तरफ मुड़ी हुई हो और उनके हाथ में मोदक और पैर के पास चूहा भी बना हो। इसके साथ ही इस बात का ध्यान भी रखें की मुर्ति में कहीं भी काला रंग न लगा हो।
मां लक्ष्मी की मूर्ति खरीदते समय इन बातों का रखें खास ख्याल
मां लक्ष्मी की मूर्ति खरीदते समय आप इस बात का विशेष ख्याल रखें कि जो प्रतिमा खरीदें मां लक्ष्मी कमल या हाथी पर विराजमान हों इसके अलावा उनके एक हाथ में कमल और दूसरे हाथ से वह आशीर्वाद दे रही हों। मां लक्ष्मी की गुलाबी रंग की मूर्ति खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है। ध्यान रहे कि यह प्रतिमा पूरी सफेद या काली न हो।
भूल से भी न खरीदें ऐसी प्रतिमा
धनतेरस पर मूर्ति खरीदते समय इस बात का ख्याल रखें की लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा ऐसी न हो जिसमें दोनों ही एक में जुड़े हो।
मां लक्ष्मी की ऐसी मूर्ति भीं न खरीदें जिसमें वो उल्लू पर सवार हो या खड़ी मुद्रा में हों क्योंकि ऐसी मूर्ति खरीदने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं और घर में दरिद्रता का वास भी होता है।