आध्यात्मिक- आचार्य चाणक्य(Acharya Chanakya life quotes) ने जीवन से जुड़े हर तमगे पर अपना मत रखा है और चाणक्य नीति(Chanakya niti) के माध्यम से वह आज भी लोगों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। चाणक्य नीति(Chanakya niti guidence) का आज के समय मे जो व्यक्ति अनुसरण करता है और आचार्य चाणक्य(Acharya Chanakya guidence about life) के बताए हुए मार्ग पर चलकर अपना जीवन यापन करता है। उस व्यक्ति को जीवन में कभी भी समस्याओ से नहीं जूझना पड़ता है।
वहीं आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya statment about women) ने महिलाओं की क्षमता को लेकर एक ऐसी बात कही है जिसे सुनकर आप चकित हो जायेगे। क्योंकि आज तक हमें यही लगता है कि महिलाओं (Chanakya niti male and female quotes) की तुलना में पुरूष के पास अधिक क्षमता होती है और पुरुष हर काम में महिलाओं से बेहतर होता है।
लेकिन आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya say woman more powerful competitively man) के मुताबिक पुरुष की अपेक्षा कुछ काम महिला अधिक बेहतर तरीके से कर सकती है वहीं कुछ विशेष चीजों में महिला की क्षमता पुरुष की अपेक्षा अधिक होती है(Acharya Chanakya say about women)। आचार्य चाणक्य(Acharya Chanakya Gyan) कहते हैं पुरुष की तुलना में महिलाओं में भूख की क्षमता दो गुना अधिक होती है।
वहीं पुरूष की तुलना में महिलाओं में लज्जा चार गुना अधिक होती है(woman are more shy competitively to man- Acharya Chanakya) और साहस छः गुना अधिक होता है। वहीं सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि पुरूष की तुलना काम करने में महिला अधिक सामर्थ्य रखती है(women do are more work comparison to man- Acharya Chanakya)। पुरुष के मुकाबले महिला में आठ गुना अधिक काम करने का सामर्थ्य होता है।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।