ज्योतिष: ज्योतिष शास्त्र में कई प्रकार के योग का उल्लेख किया गया है। यह योग हमारे जीवन की दिशा को निर्धारित करते हैं ओर बताते हैं कि आगामी समय मे हमारा जीवन किन सुखों को भोगेगा ओर हमे किन संकटों का सामना करना पड़ेगा। वही। अगर हम राजयोग की बात करे तो इसे हर कोई लाभकारी मानता है लोगो का कहना है कि यह योग जिसकी कुंडली मे होता है यह उनका जीवन बदल देता है। जो लोग राजयोग का लाभ प्राप्त करते हैं उन्हें अपने जीवन मे कभी भी समस्याओं को नही झेलना पड़ता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगो की कुंडली मे राज योग होता है वह बड़े बड़े संकट को पार कर ले जाते हैं। उन्हें कभी अपने जीवन मे निराश होने की आवश्यकता नही होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजयोग के अलावा एक योग ओर है जिसका उल्लेख ज्योतिष शास्त्र में किया गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राजयोग के अलावा गजकेसरी एक ऐसा योग है जो अपने जीवन को बदलने में अहम भूमिका निभाता है। वही जिन जातको की कुंडली मे गजकेसरी होता है वह काफी भाग्यशाली होते हैं। उन्हें अपने जीवन मे कभी धन की कमी नहीं होती है।
तो आइये जानते हैं क्या है गजकेसरीयोग:-
गजकेसरी योग ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सबसे भाग्यशाली योग माना जाता है। यह धन लाभ के सभी योगों में सबसे प्रबल माना जाता है। कहां जाता है जिन जातकों की कुंडली मे गजकेसरी योग बनता है उनके पास पैसे की कभी कमी नहीं होती है ओर माता लक्ष्मी उनपर अपनी कृपा बरसाए रहती है। गजकेसरी योग गुरु ओर चंद्रमा से बनता है। कुंडली में गुरु और चंद्र दोनों ही बेहद शुभ ग्रह होते है और जब गुरु और चंद्र पूर्ण बलवान हो तो यह योग बनता है। बता दें जिस व्यक्ति के भाग्य में गजकेसरी योग होता है उसकी शक्ति गज के समान होती है और उसके पास अपार धन दौलत रहती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति की कुंडली मे गजकेसरी योग होता है वह अभिमान मुक्त होता है। उसके पास सब कुछ होता है लेकिन वह शान्त रहता है। वही अगर हम बात करे कि व्यक्ति की कुंडली मे गज केसरी योग बनता कैसे है तो यह चन्द्र ओर गुरु के सहयोग से बनता है। अगर केंद्र स्थान यानी लग्न,चौथे और दसवें भाव में गुरु-चंद्र साथ हो और बलवान हो तो यह योग बनता है। यह योग जिस व्यक्ति की कुंडली मे बनता है उसका भाग्य बदल देता है।