img

डेस्क। बजरंगबली ब्रह्मचारी हैं, यह बात कितनी सही है। आपको हमेशा से बताया गया होगा कि हनुमान जी ने कभी शादी नहीं की। पर क्या आप जानते हैं, विवादित होने के साथ ही हनुमान जी के एक पुत्र भी है। आज हम आपको हनुमान जनमोत्स्व (16 अप्रैल) के अवसर पर बताएंगे कि क्यों कि थी हनुमान जी ने शादी? कौन थी हनुमान जी की धर्म पत्नी? और कैसे हुआ था पुत्र का जन्म?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी को भगवान सूर्य ने शिक्षित किया था। जब सूर्यदेव उन्हें तमाम विद्याएं सिखा रहे थे इसी बीच में वे धर्मसंकट में पड़ गए क्योंकि कुछ विद्या ऐसी थीं जो सिर्फ शादीशुदा पुरुष को ही दी जा सकती थीं। और हनुमान जी ठैरे बाल ब्रह्मचारी। हनुमान जी अविवाहित थे तो सूर्यदेव ने उन्हें विवाह करने का प्रस्ताव दिया। सूर्यदेव ने उन्हें अपनी पुत्री से विवाह करने की सलाह दी।

कथाओं के अनुसार सूर्यदेव ने बजरंग बली से कहा, कि वे उनकी तेजस्वी और तपस्वी बेटी सुवर्चला से विवाह कर लें।

गुरु की आज्ञा मान कर हनुमान जी ने सुवर्चला से विवाह कर लिया। विवाह के बाद उनकी पत्नी सुवर्चला हमेशा के लिए तपस्या में लीन हो गईं और हनुमान जी भी विवाहित होने के बावजूद हमेशा ब्रह्मचारी रहे। इसके बाद उन्होंने पूरी शिक्षा ग्रहण की।

वाल्मीकि रामायण के अनुसार आपको बता दें कि जब अहिरावण भगवान राम और लक्ष्मण का अपहरण करके उन्हें पाताल पुरी ले गया तो उनकी सहायता के लिए भक्त हनुमान भी वहां दौड़े चले गए। पाताल पूरी के द्वार पर उनका सामना मकरध्वज से हुआ। मकरध्वज ने अपने परिचय में बताया कि वो राम भक्त हनुमान का पुत्र है। यह सुनते ही हनुमान जी क्रोधित हो उठे।

तब मकरध्वज उन्हें अपनी उत्पत्ति की कहानी बताते हुए कहता है, कि जब आपने रावण की लंका का दहन किया था, तब आपको तेज आग की लपटों की वजह से पसीना आया। साथ ही आपकी पूंछ में आग लगी हुई थी। आप आग को बुझाने के लिए समुद्र में कूद पड़े। और उसी समय आपके शरीर से पसीने की एक बूंद एक मछली ने मुंह में चली गई। और वो गर्भवती हो गई। कुछ समय बाद अहिरावण के सिपाही समुद्र से उस मछली को किस ने पकड़ लिया। और जब मछली का पेट काटा गया तो मेरी उत्पत्ति हुई। मैं बड़ा हुआ और मुझे पाताल का द्वारपाल बना दिया गया।

दुनिया में केवल एक जगह गृहस्थ रूप में विराजमान हैं हनुमान जी

तेलंगाना के खम्मम जिले में हनुमान जी का मंदिर बना हुआ है जहां हनुमान जी गृहस्थ रूप में अपनी पत्नी सुवर्चला के साथ विराजमान हैं।