img

आज के समय मे सपना देखना प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का हिस्सा बन चुका है और हर व्यक्ति रात में या दिन में सोते समय सपना देखता ही है . कई व्यक्ति ऐसे भी होते हैं, जो ये कहते हैं कि हम सपने नहीं देखते. परंतु ये कुछ हद तक गलत कथन है, क्योंकि सपना हर कोई देखता है. लेकिन कुछ लोगों को रात में देखे गए सपने याद नहीं रहते और उन्हें ऐसा लगता है कि वे सपना देखते ही नहीं. कई बार ऐसा भी होता है की हम रात में देखे गए सपनों से डर जाते हैं और इसके चलते हमारे मन में बुरे ख्याल आते हैं. यह बातें वेदों और पुराणों में कही गई हैं. आइये जानते हैं कुछ सपनों के बारे में-

अध्यापक को सपने में देखना:

[object Promise]

अगर आप अपने किसी अध्यापक को सपने में देखते है तो यह आपको जीवन में सफलता के संकेत देता है.

सपने में भगवान शंकर को देखना :

[object Promise]
सपने में भगवान शंकर को देखना : Demo pic

यदि आप अपने सपने में देवों के देव महादेव को देखते हैं तो यह आपके लिए सुखो में वृद्धि के संकेत होते हैं.

मुंडन करवाते हुए देखना:

[object Promise]
मुंडन करवाते हुए देखना: Demo pic

कहा जाता है सपने में खुद को या किसी अन्य को मुंडन करवाते हुए देखना काफी अशुभ होता है. दरअसल यह सपना परिवार में किसी की मृत्यु का अंदेशा है

कौआ को सपने में देखना :

[object Promise]
कौआ को सपने में देखना : Demo pic

कहा जाता है अगर सपने में कौआ नजर आए तो यह काफी अशुभ होता है. दरअसल सपने में कौआ दिखना किसी अशुभ घटना को दर्शाता है.

यात्रा करते हुये स्वयं को देखना :

[object Promise]
यात्रा करते हुये स्वयं को देखना : Demo pic

कहा जाता है सपने में खुद को यात्रा करते हुए देखना काफी अशुभ माना जाता है. इसके अलावा ध्यान रखें कि जब कभी आप खुद को सपने में यात्रा करते हुए देखते हैं तो उसके अगले दिन भूल से भी यात्रा ना करें.