img

आज महाशिवरात्रि पर Kedarnath धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हुई। 25 अप्रैल को प्रातः 6 बजकर 20 मिनट पर बाबा Kedarnath के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। ओंकारेश्वर मंदिर में सुबह चार बजे से महाभिषेक पूजा शुरू हो हुई। मंदिर के पुजारी शिव शंकर लिंग, बागेश लिंग, गंगाधर लिंग और शिव लिंग द्वारा गर्भगृह में धार्मिक परंपराओं के तहत सभी पूजा-अर्चना की गई।  उखीमठ में वेदपाठी आचार्यों की उपस्थिति में इस तिथि का एलान किया गया है कि 25 अप्रैल की सुबह बाबा केदारनाथ के कपाट खुलेंगे. 

मंदिर के कपाट 25 अप्रैल को मेघ लग्न में सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खुलेंगे. 21 अप्रैल को बाबा की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से Kedarnath के लिए होगी रवाना. इसके बाद 24 अप्रैल को बाबा Kedarnath की डोली पैदल यात्रा करते हुए Kedarnath धाम तक पहुंचेगी. इस तिथि की घोषणा होते ही पूरे मंदिर परिसर में बाबा भोलेनाथ के जयकारे लगने लगे. 25 अप्रैल को धार्मिक अनुष्ठान के बाद सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर Kedarnath धाम के कपाट खुल जाएंगे. इसके बाद श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए यहां आ सकेंगे.

बदरीनाथ धाम

बता दें कि पिछले वर्ष में 17 लाख 60 हजार 646 श्रद्धालु पहुंचे थे। वहीं, रिकॉर्ड संख्या में गंगोत्री धाम में 624451 तीर्थ यात्री पहुंचे जबकि यमुनोत्री धाम में 485635 तीर्थ यात्रों दर्शनों के लिए पहुंचे। Kedarnath यात्रा में रिकॉर्ड 15 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे। जबकि यात्रा से 211 करोड़ का कारोबार हुआ था।