img

पवन कुमार की रिपोर्ट

अयोध्या

सावन का पहले सोमवार पर भगवान नागेश्वरनाथ महोदव के अभिषेक के लिए भक्तों की लंबी कतार हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु सरयू स्नान कर नदी के जल से नागेश्वरनाथ का पूजन रहे हैं। कोरोना कॉल को देखते हुए प्रशासन छोटे समूहों में लोगों को पूजन की अनुमति दे रहा है। सावन के पवित्र माह में सरयू स्नान व नागेश्वरनाथ के अभिषेक का विशेष महत्व है। सरयू को भगवान विष्णु के नेत्र से पैदा होने के कारण उनका एक नाम नेत्रजा भी है। भगवान विष्णु व शिव दोनों एक दूसरे की भक्ति में लीन रहते हैंl इस कारण सरयू जल से नागेश्वरनाथ के अभिषेक को बहुत ही फलदायक माना गया हैं नागेश्वरनाथ मंदिर के आसपास भक्तों की भीड़ के साथ चोरों का गिरोह भी सक्रिय रहा l

यहां चोरी के आरोप मे कई महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोप है कि मंदिर में आने जाने वाले श्रद्धालुओं की पर्स और जेवरात यह गिरोह गायब कर देता था। नागेश्वर नाथ मंदिर के बाहर लगी श्रद्धालुओं की भीड़ के सीसीटीवी फुटेज और महिला पुलिस कर्मियों की सक्रियता के चलते आरोपी महिलाओं को पकड़कर थाने भिजवाया गया। महिला थानाध्यक्ष साधना सिंह ने बताया कि अयोध्या में सावन के पहले सोमवार पर लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचते हैं, जोकि सरयू में स्नान कर नागेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर हनुमानगढ़ी व कनक भवन में भी दर्शन पूजन करते हैं l लेकिन इस बार महामारी को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा लगाई गई है। जिसके लिए कई स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं। और भीड़ वाले स्थान पर लोग छोटे-छोटे टुकड़ियों में भेजे जा रहे हैं। जिससे मंदिरों में अधिक भीड़ न हो सके।